बीजापुर : आरक्षक के अपहरण एवं हत्या में शामिल एक लाख की इनामी नक्सली गिरफ्तार…

बीजापुर । नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आरक्षक के अपहरण एवं हत्या में शामिल 1 लाख की इनामी केएएमएस अध्यक्ष महिला नक्सली व जिला पंचायत सदस्य बुधराम कश्यप की हत्या में | शामिल मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर को पुलिस की संयुक्त पार्टी ने गिरफ्तार किया है।

Advertisements

अभियान के तहत थाना भैरमगढ़, डीआरजी एवं केरिपु 199 पातरपारा की संयुक्त कार्यवाही में बुधवार को पोंदुम करेर्पारा के जंगलों से 1 लाख की इनामी महिला नक्सली केएएमएस अध्यक्ष नीला उर्फ रीना मोड़यामी पिता सोनारू मोडयामी उम्र 18 वर्ष निवासी करेर्पारा पोंदुम थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर को पकड़ा गया ।

पकड़ी गई महिला नक्सली थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 21 मार्च को आरक्षक सन्नू पूनेम पिता आयतु पूनेम की केशकुतुल से अपहरण कर धारदार हथियार से हत्या करने की घटना में शामिल थी । प्रकरण में अब तक 4 नक्सल आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।