बीजापुर, 24 अप्रैल । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पालनार से माओवादियों द्वारा बस्तर जिले में पदस्थ एसआई मुरली ताती का अपहरण कर लिया था । तीन दिनों बाद माओवादियों ने अपहृत एसआई की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया है। गंगालूर के पालनार से 21 अप्रेल को एसआई मुरली ताती का माओवादियों द्वारा अपहरण कर लिया था, अपहरण के बाद माओवादी तीन दिनों तक अपने साथ घुमाते रहे, अंत मे जनअदालत लगा कर जवान की हत्या कर दिया गया है ।
शव के पास माओवादी पर्चा फेंका गया है जिसमे एसआई पर माओवादियों द्वारा 2006 से अब तक डीआरजी में रहकर एड्समेटा, पालनार, मुघवेंडी जैसे गांवों में हमला कर निर्दोष ग्रामीणों की हत्या करना, माओवादी पीएलजीए कार्यकर्ताओं को फर्जी मुठभेड़ में मरना, महिलाओं के ऊपर अत्याचार करना जैसे आरोप लगाया है। वहीं पर्चे में डीआरजी के जवानों को मुरली ताती जैसे काम नही करने की बात भी लिखा गया है। एसआई ताती की हत्या कर शव को पुलसुम पारा के पास सड़क में समान सहित फेंक दिया है ।