भाजपाईयों ने की करों में छूट देने की मांग, लॉकडाउन में लोगों की माली हालत खराब

राजनांदगांव। कोरोना संक्रमण को रोकने जारी लॉकडाउन में लोगों की आर्थिक हालत खराब है। ऐसे में जनता को राहत दिलाने भाजपा नेताओं ने करों में छूट प्रदान करने की मांग की है। भाजपाईयों ने सोमवार दोपहर को इसी मांग को लेकर नगर में एक ज्ञापन सौंपा है।
आर्थिक संकट में शहर के नागरिकों को संपत्तिकर एवं अन्य करों से राहत देने एवं पिछले वर्ष के करों में 25 प्रतिशत छूट देने की मांग नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी ने की। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी के नेतृत्व में पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि जनता लाॅकडाउन के चलते घर में रहने बाध्य है। लगभग सभी व्यवसायिक गतिविधियां प्रतिबंधित है। ऐसे में लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें दैनिक जीवन की जरुरतों की सामग्री खरीदने आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
0 सभी करों में छूट की मांग
भाजपाईयों ने संपत्तिकर समेत समस्त करों में छूट प्रदान करने की मांग की है। वहीं पिछले वर्ष के भी संपत्तिकर सहित सभी कर जो निगम द्वारा लिया जाता है उसमें 25 प्रतिशत की छूट दी जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी, पार्षद शिव वर्मा, किशुन यदु सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे।

Advertisements