भाजपा मुख्यालय में ‘शादी के लड्डू’ ने किया Corona विस्फोट,75 नेता संक्रमित , पूरे राज्य में हो सकता है लॉकडाउन

पटना. बिहार बीजेपी मुख्यालय में आज कोरोना वायरस (Coronavirus) विस्फोट हुआ. बीजेपी के 75 नेता कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए. सोमवार को सभी नेताओं का सैंपल कलेक्ट किया गया था और जब आज सब की रिपोर्ट आई तो चौंकाने वाली थी. 100 में 75 नेता कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए. लेकिन इसके पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है. शादी के लड्डू ने कोरोना विस्फोट करा दिया.

Advertisements


दरअसल, बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह की शादी की सालगिरह 8 जुलाई को थी. सभी नेताओं ने उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई दी और मिठाई खाने की अपेक्षा की. अरविंद सिंह ने आनन-फानन में लड्डू मंगाया और अपने हाथों से सभी नेताओं को खिलाने लगे. सभी में एक बार फिर से उन्हें शादी की बधाई दी. लेकिन अगले ही दिन जब अरविंद सिंह का कोरोना टेस्ट हुआ तो वह संक्रमित पाए गए. अब सभी नेता इस बात को लेकर दहशत में हैं कि कहीं अरविंद सिंह के शादी के लड्डू के कारण तो कोरोना संक्रमण नहीं हुआ.
संक्रमित नेता बैठक में हुआ था शामिल

source