महाचक्रवाती तूफान अम्फान: 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं……….

महाचक्रवाती तूफान अम्फान (Super Cyclone Amphan) के आज दोपहर तक पश्चिम बंगाल (West Bengal) पहुंचने की उम्मीद है. राहत की बात ये हैं कि ओडिशा (Odisha) में तेज बारिश और हवा के चलते चक्रवाती तूफान (Cyclone) पहले से काफी कमजोर पड़ गया है. ओडिशा के पारादीप में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं. बताया जाता है कि यहां पर 82 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है.
अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ बुधवार को भारतीय तटों की ओर तेजी से आगे बढ़ा जिसके कारण तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश शुरू हो गई, कई मकान ढह गए और चार लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा.

Advertisements


तेज बारिश और तूफानी हवाओं के साथ अगले चार घंटे में यह चक्रवात और भीषण हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के आगमन के समय इसकी रफ्तार 160-170 किलोमीटर प्रति घंटा थी. आगे इसकी रफ्तार 190 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंचने की आशंका है.
प्रेस कॉन्फेंस में एनडीआरएफ की ओर से बताया गया ओडिशा में 16 टीम काम कर रही थीं और 6 रिजर्व में थी अब सभी को काम में उतार दिया गया है. बंगाल में 19 टीमें काम कर रही हैं और 1 टीम स्टैंडबाय है जिसे कि शहरी क्षेत्र में लगाया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल में NDRF के जवान पूर्वी मिदनापुर जिले के दीघा और ओडिशा सीमा के बीच सड़क पर गिरे बिजली के तारों को साफ कर रहे हैं और गिरे हुए पेड़ों को हटा रहे हैं.