राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय विभाग के मंत्री शिव डेहरिया जी से महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने मंगलवार को उनके रायपुर निवास स्थल पहुँच कर नगर निगम द्वारा बनाये गए 27 मएलटी के नए फ़िल्टर प्लांट एवं 2 पानी टंकियों के लोकार्पण के लिए जून में समय लिया, साथ ही शिवनाथ नदी के कैचमेंट एरिया से नगर निगम द्वारा रेत खनन एवं विक्रय जे संबध में चर्चा की ।
महापौर जी द्वारा शहर विकास के लिए राशि प्रदान करने की भी मांग राखी गयी, जिस पर नगरीनिकाय मंत्री जी द्वारा जल्द राशि जारी करने का आश्वाशन दिया गया एवं महापौर देशमुख ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु किये जारहे निगम निगम के कार्यो का विश्लेषण दिया ।
इस दौरान पार्षद चम्पू राजेश गुप्ता एवं इरफान इमरान मेमन भी उपस्थित थे।
Advertisements