महासमुंद, 24 अप्रैल । मिली जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को रात 8 बजे बसना थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाईल फोन के माध्यम से हार-जीत का दाव लगा मोबाईल फोन से सट्टा लिखने की सूचना पर मनु होटल के आगे डीपा रोड बसना में घेराबंदी कर एक व्यक्ति को उसके घर के सामने से गिरफ्तार किया है।
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक नग मोबाईल रियल मी सिक्स प्रो. कंपनी का कीमत लगभग 8000 रुपये तथा नगदी 5000 रुपये एवं एक नग सट्टा पट्टी जिसमें 42 हजार 500 रुपये का दाव का लेख है व एक डांट पेन जब्त की है ।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दानिश खान 21 वर्ष पिता नसीम खान निवासी जनपद चौक रोड मनु होटल के आगे अरेकेल डीपा बसना बताया है। आरोपी के पास से जब्त मोबाईल को खोलकर अवलोकन करने पर उसमें ऑनलाईन सट्टा खिलाने का रिकार्ड मौजूद है जिसका स्क्रीन सॉट खींचकर रख लिया गया है ।