महासमुन्द : चिकित्सक सहित विभिन्न पदांे के लिए अभ्यर्थियों से 27 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित….

महासमुन्द 21 अप्रैल 2021 जिले में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सेवानिवृत्त चिकित्सक एलोपैथिक, स्टाफ नर्स एवं लैब टेक्नीशियनों से कोविड-19 कार्यों के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।

Advertisements

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी हस्तलिखित आवेदन पत्र, पहचान पत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण या सेवानिवृत्ति संबंधित साक्ष्य के साथ 27 अप्रैल 2021 तक अपने समीपस्थ कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली तथा  कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। यह नियुक्ति कोविड-19 के लिए किया जा रहा है तथा यह पद पूर्णतः अस्थाई है।

संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी विभाग प्रमुख द्वारा आवेदन को सत्यापित करने के उपरांत त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला स्तर से कार्यादेश जारी किया जाएगा। नियुक्ति उपरांत उन्हें एकमुश्त मासिक वेतन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में निर्धारित दर अनुसार प्रदान किया जाएगा।

चिकित्सक एलोपैथिक के लिए एकमुश्त मासिक वेतन 58 हजार 100 रूपए, स्टाफ नर्स के लिए 16 हजार 500 रूपए एवं लैब टेक्नीशियन के लिए 14 हजार रूपए निर्धारित किया गया है