महिला स्व सहायता समूह को दी जाएगी हर संभव मदद: तनुजा सलाम…

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जहां एक और अनलॉक की गाइडलाइन जारी कर कोविड-19 से प्रभावित अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए बाजार को वापस अपने व्यवसायिक स्तर पर लाने का प्रयास किया जा रहा है वही दूसरी ओर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल देने के लिए शासन द्वारा नरवा गरवा घुरवा बाड़ी अंतर्गत गांव मैं गौठान को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में तैयार किए जाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं जहां एक और गौठान में गोबर से खाद निर्माण की प्रक्रिया गोधन न्याय योजना अंतर्गत जारी है साथ ही दूसरी ओर बायोगैस निर्माण ,गोबर के गमले जैसे अलग-अलग प्रयास कर मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में तैयारी जारी है

Advertisements

योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन एवं उनके सतत निरीक्षण के दौर में जिला पंचायत राजनांदगांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तनुजा सलाम द्वारा आज डोगरगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत स्थित गौठान, चारागाह, बाड़ी, वृक्षारोपण,पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र जैसे निर्माण कार्यों का सतत निरीक्षण किया गया जिसमें सर्वप्रथम ग्राम पंचायत बिल्हारी का निरीक्षण किया गया जिसमें फेस -2 के गौठान अंतर्गत जिला खनिज न्यास मद के साथ अभिसरण के माध्यम से जारी किए गए

गौठान में तार फेंसिंग के कार्य को तत्काल प्रारंभ किए जाने हेतु निर्देशित किया गया,साथ ही मनरेगा से स्वीकृत महिला वर्क सैड का कार्य तत्काल प्रारंभ किए जाने हेतु एवं जानवरों के पानी पीने के लिए निर्मित कोटना में हमेशा पानी भरे रहने हेतु निर्देशित किया गया जिसके बाद ग्राम पंचायत खैरबाना का निरीक्षण किया गया जहां फेस 2 गौठान अंतर्गत वर्मी कंपोस्ट टैंक के निर्माण कार्य को प्रगति लाने के लिए कृषि विभाग द्वारा महिलाओं को खाद निर्माण हेतु प्रशिक्षण प्रदान किए जाने के लिए निर्देशित किया गया

गौठान में कार्यरत महिला स्व सहायता समूह से चर्चा कर खाद निर्माण में होने वाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त की एवं तत्काल स्थल पर उपलब्ध अधिकारियों को महिला स्व सहायता समूह को हर संभव मदद दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके बाद ग्राम पंचायत कुर्रुभाटा के नवीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में ग्राम पंचायत के सरपंच की कार्य की प्रगति को देखकर सराहना की गई एवं जल्द से जल्द प्रगति रथ कार्य को पूर्ण किए जाने हेतु कहां गया।

जिसके बाद ग्राम पंचायत बिजनापुर एवं शिवनीकला के निर्माण कार्य एवं गौठान, चारागाह, बाड़ी, जैसे कार्यों का निरीक्षण किया गया जिसमें कृषि विभाग द्वारा उपस्थित अधिकारियों को स्व सहायता समूह को तकनीकी मार्गदर्शन हेतु कड़ाई से निर्देशित किया गया निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तनुजा सलाम के साथ सहायक परियोजना अधिकारी प्रदीप कुमार सहारे, सहायक परियोजना अधिकारी फैज मेमन ,जनपद पंचायत डोंगरगढ़ से कार्यक्रम अधिकारी विजय प्रताप सिंह उपस्थित रहे