मुंबई : उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी संदिग्ध कार में विस्फोटक मिला…

मुंबई : देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर (एंटीलिया) के बाहर खड़ी एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार में जिलेटिन की 20 छड़ें मिलने की खबर आई है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इसकी पुष्टि की है।देशमुख ने बताया कि मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।

Advertisements

कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, मुंबई पुलिस ने बताया कि संदिग्ध वाहन बरामद होने की सूचना मिलते ही फौरन वहां बम निरोधक दस्ता भेजा गया। जांच के दौरान कार के भीतर विस्फोटकों में इस्तेमाल होने वाली जिलेटिन की छड़ें पाई गईं। हालांकि इन्हें इस प्रकार से असेंबल नहीं किया गया था कि इनसे विस्फोट हो।