मोहला 22 नवंबर 2023। प्रधानमंत्री आवास योजना अनेक परिवारों के सपनों को साकार कर रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से जीवन की सबसे बड़ी चाहत और मुराद पूरी हो रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से जीवन में खुशहाली और एक नया रंग उभर कर सामने आ रहा है। विकासखंड मोहला के ग्राम मुनगाडीह निवासी श्रीमती विमला बाई को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से उनके जीवन में पक्का आवास नहीं होने से होने वाली तकलीफ और चुनौतियों से कोसों दूर हो गई है।
अब वह बेफिक्र होकर पूरे परिवार के साथ जीवन के पहिए को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही उन्हें महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना के चलते उनके जीवन में एक नया उल्लास भर आया है। उन्होंने आगे बताया कि सर्व सुविधा युक्त पक्के आवास में निवास करने का एक अलग ही आनंद मिल रहा है। उनके बच्चे अब पहले की अपेक्षा अधिक खुश है।
उन्होंने बताया कि अब उनके घर में आने वाले मेहमान को ठहराने की चिंता भी दूर हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं महतारी वंदन योजना ने उनके जीवन को बेफिक्र कर दिया है। योजना के लिए उन्होंने शासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.