मोहला : 9 चिटफंड कंपनी के निवेशकों को 142724 लौटाये गये-मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दी थी महाविद्यालय की सौगात…

चिल्हाटी में शासकीय नवीन महाविद्यालय का शुभारंभ

मोहला 28 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान चिल्हाटी में नवीन महाविद्यालय खोलने की सौगात दी थी। मुख्यमंत्री की पहल पर चिल्हाटी में महाविद्यालय खोलने की बहुप्रतीक्षित मांग मूर्त रूप ले लिया है।

Advertisements

गत दिवस 25 अगस्त को चिल्हाटी में नवीन महाविद्यालय का शुभारंभ किया गया। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने महाविद्यालय का शुभारंभ किया। महाविद्यालय का शुभारंभ होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी। क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

इस अवसर पर खुज्जी विधायक श्रीमती साहू ने 9 चिटफंड कंपनी में निवेश किए हितग्राहियों को 142724 की राशि का चेक वितरित किया। चिटफंड कंपनी में निवेश किए गए रकम की वापसी होने पर हितग्राहियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ती गौते एसडीएम एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं नगरीकगण उपस्थित थे।