रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे एक बड़ी खबर सामने आई है दादी और पोते के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पोते ने अपनी दादी को क्रिकेट बैट से खूब पीटा आसपास के लोग पोते से दादी को छुड़ाने की कोशिश करत रहे लेकिन गुस्से में आग बबूला पोता ना तो आसपास के लोगों की बात को सुन रहा था ना ही दादी की बात को समझ रहा था।
मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अश्वनी नगर इलाके का है जहां अमन पुरी कॉलोनी में रहने वाले गंगा बाई देवांगन के पोते विशाल देवांगन ने उसे जरा सी बात पर बैट से खूब पीटा आसपास के लोग कई बार छुड़वाने का प्रयास करते रहे लेकिन सर पर खून सवार विशाल देवांगन ने लोगो की बात को नही माना रहा था दरअसल,
दादी गंगाबाई देवांगन और उसकी बहू मधु देवांगन के बीच में किसी चीज को लेकर कहा सुनी हुई ऐसे में पोता विशाल देवांगन आवेश में आ गया जिसके बाद बैट से दादी की पिटाई करने लगा. गंगाबाई देवांगन की मारपीट से हाथ में हड्डियां फूल गई है वही सीने में चोट आई है मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी एक दो बार विशाल उसे मार चुका है.
पिता की मौत होने के बाद विशाल किसी की नहीं सुनता और अक्सर मारपीट की घटना को अनजाम देता रहता है। वही मारपीट की जानकारी मिलने पर थाना पुरानी बस्ती से पेट्रोलिंग की टीम गंगाबाई के घर भेजी गई थी. लेकिन पारिवारिक विवाद और आगे ना बढ़े इसलिए गंगाबाई ने रिपोर्ट करवाने से मना कर दिया. दादी का मुंह पोते के लिए मारपीट करने के बाद भी बना रहा आखिर हो भी कैसे ना दादी जो ठहरी थी।
पोते की मोह में दादी ने पुलिस में FIR नहीं लिखवाई है. इस तरह की घटना यह सोचने में विवश कर दे रही हैं. कि हमारे युवा वर्ग क्या अपने गुस्से में संयम नहीं रख सकते क्योंकि चाहे क्राइम की बात हो चाहे मारपीट की बात हो सबसे ज्यादा घटना इन दिनों युवा ही अंजाम दे रहे हैं।
.एक पागल कुत्ते ने पांच गांवों में मचा रखा है आतंक ..एक दिन में 15…
झारखण्ड में भाजपा की सरकार के लिए जुटे सांसद संतोष पांडे सोरेन सरकार के राज़…
➡️ संगठन अध्यक्ष माधुरी मृगे ने मुख्यमंत्री का जताया आभार राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ प्रदेश भर…
छुरिया । ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) ग्राम पंचायत घुपसाल(कु) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में छतीसगढ़ अमेच्योर…
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 90 राज्योत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक…
रायपुर, 06 नवंबर 2024 उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड ने आज छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के राज्य…
This website uses cookies.