राजनांदगांव जिले के धुर नक्सल नक्सल प्रभावित क्षेत्र गातापार थाना अन्तर्गत घाघरा बेस कैंप में तैनात सी एफ के जवान ने अपनी ही बंदूक से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्र्द शुक्ला ने इसकी पुष्टी की है सीएफ का जवान 21 वी बटालियन मे तैनात था जवान मूलतं झांसी का रहने वाला था जिसका नाम अब्दुल शाहिद खान बताया जा रहा है एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि जवान बहुत ही होनहार था और कैंप में किसी भी तरह का किसी भी अन्य जवानों से कोई भी मनमुटाव या विवाद की स्थिति नहीं थी. जवान अपने ही रूम पर गया और अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. गोली की आवाज सुनकर आस पास मौजूद अन्य जवान अब्दुल शाहिद खान के रूम की ओर बड़े तो देखा कि उसने आत्महत्या कर ली है. जवान के आत्महत्या मामले की जांच की जा रही है घटना बीती रात 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
