राजनांदगांव- पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में युवा कांग्रेस के द्वारा अनोखा प्रदर्शन करते हुए चार पहिया वाहन को रस्सी से खींच कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है और बढ़ रहे हैं दामों के विरोध में प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर राजनंदगांव शहर के जय स्तंभ चौक से युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए एक कार को रस्सी से बांधकर खींचा। इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चेतन भानूशाली व प्रदेश प्रवक्ता प्रति वैष्णव ने कहा कि कच्चे तेल के दामों में गिरावट होने के बावजूद देश में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं जिससे महंगाई भी बढ़ रही है और आम आदमी त्रस्त हैं।
युवा कांग्रेस के द्वारा कार में बैनर पोस्टर चिपकाकर शहर के विभिन्न मार्गो से कार को रस्सी से खींचते हुए महंगाई की मार पर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया । पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वही दामों में गिरावट नहीं आने पर आगे और उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।