राजनांदगांव जिले के लखोली मे कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है क्षेत्र मे कोरोना पाजिटिव का आकाडा बीते एक हप्ते से 80 से उपर पहुच गया है जिससे इस क्षेत्र को प्रशासन ने हाटस्पाट घोषित कर पूर्णतया लाक डाउन का फारमान जारी किया है ऐसे मे श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र के रहवासीयो मे रोजी रोटी की समस्या आन पडी है लोग यहां मुसलिफी की जिन्दगी जीने मजबूर हो रहे है ।
लखोली के रहवासीयो ने अपनी समस्याएं बताते हुए कहा है कि प्रतिदिन यहां सक्रमित मरीज मिलने से लोग अब इन्हे हिकारत की दृष्टि से देख रहे है जिससे यहा पर रोजमर्रा के समान लेने सहित अन्य व्यवहारिक व्यवहार , मे समस्या उत्पन्न हो रही है । प्रशासन ने पिछले कुछ दिनो से क्षेत्र मे शिविर लगाकर जांच कर रही है लेकिन जांच रिपोर्ट आने के पूर्व हि पुलिस यहा पहुच रही है और लोगो को होम आईसोलेशन का हवाला देकर कोरोनटाईन सेंटर भेज रही है।
मोहल्ले वासीयो ने कलेक्टर महापौर जनप्रतिनिधियो समाज सेवी संस्था से मदद की गुहार लगाई है कि इस ” कोरोना काल मे क्षेत्रवासीयो की ओर हाथ बढाये और गरीब परिवार के लोगो मे मुह मे निवाला पहुचाया यदि मदद नही मिली तो कोरोना संक्रमण से पहले भूख से मरने की बात कह रहे है । यहां के लोगो का कहना है कि
प्रतिदिन गुजर बसर करने के लिए रोजमर्रा की सामान भी हमें उपलब्ध नहीं हो रही है कुछ खरीदारी करने जाओ और पता चले कि लखोली से हैं तो हमें सामान देने से पहले हमे हिकारत की दृष्टि से देखता है जिससे हमारा जीवन दूभर हो गया है ऐसे में घर पर रह कर गुजर-बसर करना बहुत मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने जिले के कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक महापौर नगर के जनप्रतिनिधियो समाज सेवीयो से अपील की है कि उनके साथ हो रहे दूर व्यवहार एवं उनकी दयनीय स्थिति को संज्ञान में लेते हुए उनकी समास्या का निवारण करे।