राजनांदगांव: शहर के आउटर में रेवाड़ी के पास स्थित राज इंपीरियल होटल में पकड़ाए गए जुए के मामले में अब पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है लालबाग पुलिस ने 20 जुलाई को यहां के एक कमरे से 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया था उनके पास से ₹649670 की रकम और मोबाइल फोन बरामद किए गए थे लालबाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राज इंपिरियल में जुआ की फड जमाने की शिकायत के बाद यहां दबिश दी गई थी होटल में पुलिस टीम पहुंची तो होटल का गेट बाहर से बंद था भीतर जाने पर अंदर एक कमरे में 13 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया था इसके बाद राज इंपिरियल होटल के संचालक को नोटिस जारी किया गया था और स्पष्टीकरण मांगा गया था अब लालबाग थाना में होटल के संचालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
लगी यह धारा
लालबाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन का उल्लंघन करने और एक कमरे में 13 लोगों के होने पर राज इंपीरियल होटल संचालक के खिलाफ धारा 188, 269, 270 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
यह था पूरा मामला
लालबाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राज इंपीरियल में जुआ की फड़ जमने की शिकायत के बाद यहां दबिश दी गई थी। होटल में पुलिस टीम पहुंची तो होटल का गेट बाहर से बंद था। भीतर जाने पर अंदर एक कमरे में 13 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया था। इसके बाद राज इंपीरियल होटल के संचालक को नोटिस जारी किया गया था और स्पष्टीकरण मांगा गया था। अब लालबाग थाना में राज इंपीरियल के संचालक ने खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।