राजनांदगाँव:अंबागढ़ चौकी आतर गांव की नदी में मिली युवक की लाश ..

राजनांदगांव ब्लॉक मुख्यालय अंबागढ़ चौकी से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत आतर गांव में एक युवक की लाश नदी में तैरती हुई मिली है पुलिस ने बताया कि जंगलू राम यादव पिछले रविवार से घर से लापता हो गया था। जिसकी पतासाजी गांव वाले अपने स्तर पर कर रहे थे। मंगलवार दोपहर खोजबीन के दौरान उसकी लाश नदी में तैरती हुई दिखाई दी शव की शिनाख्त लापता जंगलू यादव के रूप में की गई है। 

Advertisements

पुलिस के अनुसार यह मामला संदिग्ध बताया जा रहा है युवक की मौत कैसे हुई नदी में डूबने से हुई या किसी ने हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया यह जांच का विषय है जिस युवक का शव मिला है वह दिव्यांग था बोल और सुन नहीं सकता था वह शांत स्वभाव का था। गांव में किसी से उसकी दुश्मनी भी नहीं थी शव को जब नदी से बाहर निकाला गया तो यह देखकर हैरानी हुई कि युवक की मौत तो हो गई थी लेकिन हाथ में एक प्लास्टिक का डिब्बा था जिसे वह मरते दम तक नहीं छोड़ा इसमें शराब या पानी जैसा कुछ था जो जांच का विषय है अंबागढ़ चौकी टीआई कोमल राठौड़ ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।