राजनांदगाँव: अंचल का नाम रौशन किया विद्यार्थियों ने, पढ़ाई से हमे व अंचल को गौरवान्वित करते रहें- ममता राजेश पाल…

साल्हेवारा-माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला साल्हेवारा में अध्ययनरत छात्रा कु दामिनी सिन्हा पिता श्री राधे सिन्हा निवासी ग्राम खादी ने 93.33%अंको के साथ 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण कर अंचल व माता पिता का नाम रौशन किया व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।पढ़ लिखकर कलेक्टर बनने का लक्ष्य रखने वाली दामिनी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व साल्हेवारा स्कूल के समस्त गुरुजन व विशेष तौर पर शिक्षक श्री उत्तम कुमार भट्ट व विकास तिवारी को दिया जिनके नियमित सतत मार्गदर्शन व बेहतर सलाह से उन्हें ये उपलब्धि हासिल हो सकी।

Advertisements

दामिनी का कहना है कि नियमित 5 6 घण्टे की पढ़ाई से हर छात्र छात्राएं आसानी से इससे भी ऊपर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।।इसी प्रकार से इस अंचल का एक और छात्र गौरव पन्द्रे ने भी हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 86%अंको के साथ कक्षा 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण कर अंचल को गौरवान्वित किया।गौरव पन्द्रे  शासकीय मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती तीजन पन्द्रे का सुपुत्र है व भविष्य में उसकी तम्मन्ना प्रशासनिक सेवा में बड़ा अफसर बनकर समाज मे व्याप्त बुराइयों को दूर करने की है।

इनकी प्रतिभा का समाचार प्राप्त होते ही इनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता राजेश पाल ने इनके घर पहुंचकर इनका मुह मीठा कराकर इन्हें आशीर्वाद दिया व उनकी प्रतिभा का सम्मान किया व भविष्य में आने वाली हर समस्या का निराकरण किये जाने का वादा किया।आप यू ही अपनी पढ़ाई से हमे व अंचल को गौरवान्वित करते रहें।।