राजनांदगाँव: कोरोना के दुष्प्रचार फैलाने वाले के विरुद्ध थाना प्रभारी से किया शिकायत…

राजनांदगांव । केसला निवासी साधु राम सोनकर पिता परसराम सोनकर को कोरोनावायरस के संक्रमण होने का दुष्प्रचार करने वाले ग्राम सालिक झिटिया में रहने वाले गणेश राम सोनकर के द्वारा दुष्प्रचार फैलाने के विषय में थाना प्रभारी डोंगरगांव में शिकायत किया गया ।

Advertisements

आवेदक साधु राम सोनकर का ग्राम केसला फार्महाउस जिसमें लगभग 50 एकड़ कृषि भूमि में सब्जी उत्पादन का कार्य आवेदक के द्वारा मजदूरों की सहायता से किया जाता है आवेदक के फार्म हाउस में मजदूरी कार्य करने के लिए श्रमिक ग्राम सालिक झिटिया से आते हैं तथा सब्जी की खेती कार्य में आवेदक सहयोग करते हैं यहां की आवेदक गणेश सोनकर निवासी लखोली नाका चौक राजनांदगांव का निवासी है आवेदक रिश्ते में आवेदक का चचेरा भाई है वह आवेदक के फार्म हाउस में होने वाली सब्जी उत्पादन के कार्य एवं लाभ से ईर्ष्या एवं दुर्भावना रखता है इसी जलन की भावना से प्रेरित होकर उसने आवेदक के विषय में यह झूठा प्रचार ग्राम सालिक झिटिया में कर दिया गया है कि आवेदक साधु राम सोनकर कोरोनावायरस संक्रमित है ।

इसलिए उसके फार्म हाउस में ग्राम सालिक झिटिया से कोई भी श्रमिक कार्य करने के लिए ना जाए इस झूठे दुष्प्रचार के सत्य मानते हुए कोई भी श्रमिक आवेदक के ग्राम केसला स्थित फार्म हाउस में कृषि कार्य करने नहीं आ रहे हैं जिसमें आवेदक को मानसिक तथा आर्थिक रूप से गंभीर क्षति हो रही है उसके फार्म हाउस में श्रमिकों को आने जाने से सब्जी उत्पादन कार्य बाधित हो गया हैं यह की आवेदक पूर्ण रूप से स्वस्थ है उसे और उसके परिवार के किसी भी सदस्य को किसी प्रकार का संक्रमण नहीं है और ग्राम केसला में भी कोई भी व्यक्ति करोना वायरस संक्रमित नहीं है इस तथ्य को जानते हुए भी आवेदक गणेश सोनकर के द्वारा आवेदक के संक्रमित होने का झूठ दुष्प्रचार ग्राम सालिक झिटिया में कर दिया है जिससे उसके फार्म हाउस में कार्य करने के लिए कोई श्रमिक नहीं आ रहे हैं जिसके कारण आवेदक सब्जी उत्पादन के कार्य में रुकावट होने से गंभीर आर्थिक क्षति हो रही है।

इसी के साथ आवेदक का सामाज में आना जाना पूछ पहुंच मना कर दिया है जिससे उसे गंभीर मानसिक आघात हुआ है एवं सामाजिक प्रतिष्ठा में भी कमी हो गई है इन सभी कारणों से आवेदक को गंभीर मानसिक एवं सामाजिक आर्थिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है आवेदक को कोरोनावायरस से संक्रमित होने का दुष्प्रचार करने एवं उसके सब्जी उत्पादन कार्य में बाधा पहुंचाने तथा आवेदक का सामाजिक क्रियाकलापों में रोक के कारण उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए आवेदक गणेश सोनकर के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की गई है ।