राजनांदगाँव: खाद्यान्य पहुंचा सोसायटियो में, जुलाई माह का भंडारण…

साल्हेवारा:-सेवा सहकारी समिति मर्यादित नचनिया पंजीयन क्रमांक 1384 के अंतर्गत आने वाले सभी खाद्यान वितरण केंद्र में जुलाई माह का भंडारण आ चुका है।समिति प्रबन्धक श्री सुकृत दास पटेल ने बताया किलॉकडाउन व कोरोना संक्रमण काल मे प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश की जनता का बेहतर ख्याल रखा है पूर्व में विभिन्न योजनाओं में निशुल्क राशन वितरण के अतिरिक्त प्रदेश की जनता को 3 माह का निशुल्क राशन भी उपलब्ध करवाया व इस जून माह में अरहर की दाल प्रत्येक राशन कार्ड में 1 किलो निशुल्क वितरण की जा रही है।

Advertisements

साल्हेवारा वितरण केंद्र के ओमप्रकाश ने बताया कि हमारे यंहा वर्तमान में अभी राहर दाल का निशुल्क वितरण के अतिरिक्त शक्कर,मिट्टीतेल व नमक भी इस माह का वितरण किया जा रहा है।। गोलरडीह में जुलाई माह का राशन लेकर पहुंचे ट्रक चालक रंजीत रजक व  सेल्समेन शिव प्रसाद पटेल ने बताया कि आज पहुंची खेप आखरी है पूर्व में सभी सोसायटी में राशन पहुंच चुका है।

शिव प्रसाद पटेल ने बताया कि जून माह का सम्पूर्ण वितरण किया जा चुका है।व अरहर दाल का निशुल्क वितरण चालू है।और सभी खाद्यान वितरण केंद्र,खादी, सरैपतेरा,नचनिया,कोपरो,चोभर, भाजिडोंगरी, रामपुर,व साल्हेवारा में जुलाई माह का भंडारण भी आ चुका है।

Reporter- Dilip Shukla Salehewara