प्रदेश मे स्वास्थ कर्मचारीयो के संक्रमित होने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है राजनांदगांव जिले मे पांच डाक्टर कोरोना संक्रमित मिले है जिनमे से 3 सरकारी और 2 निजी अस्पताल के डाक्टर है । इनमे से एक शासकीय डाक्टर चिकित्सा महाविद्यालय मे बने कोविड 19 मे अपनी सेवाए दे रहे थे वही दो अन्य डाक्टर जिला मेडीकल अस्पताल मे अपनी सेवाए दे रहे थे राजनांदगांव जिले मे 24 घंटे के भीतर 19 संक्रमित मरीजो की पहचान की गई है जिसमे नगर निगम सीमा क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाके के शामिल है नगर निगम सीमा क्षेत्र मे कोरोना के ज्यादा सक्रमित पाये जाने पर कल संचालक स्वास्थ्य सेवा रायपूर नीरज बंसोड ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए उठाए जा रहे कदम की जानकारी ली
हालाकि नगर निगम सीमा क्षेत्र पर कलेक्टर ने निषेधज्ञा जारी कर लाक डाउन की घोषणा की है और आवश्यक दुकान को सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक हि छूट दी है ।इधर बेवजह बाहर घुमने वाले और मास्क नही लगाने वालो पर पुलिस ने कडाई बरती है और जुर्माना वसूला है