राजनांदगांव- मानपुर इलाके में दो युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है इसमें एक नाबालिक है जिसकी मौत हो गई है दोनों ही घटना अलग-अलग गांव की है लेकिन दोनों मामले को एक ही ढंग से गांव स्तर पर ही दबाने का प्रयास किया गया है कुछ जागरूक लोगों ने जब मामले की शिकायत की तो एक मामले में मृत युवती के दफन शव को बाहर निकाला गया।
राजनांदगांव जिले से 110 किलोमीटर दूर खडगांव थाना क्षेत्र के धुर नक्सली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमकासुर के आश्रित गांव पूसेवाडा में एक आदिवासी छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में 16 सितंबर को मौत हो गई।
नाबालिग छात्रा की मौत के बाद गांव में खाप पंचायत लगाकर पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। छात्रा की संदिग्ध मौत में काफी गंभीर रहस्य छुपे हुए हैं। मामला के सूक्ष्मता से जांच करने की मांग करते मोहला मानपुर के समाजसेवी नम्रता सिह ने प्रशासन को लिखित आवेदन दी। इस पर मोहला एसडीएम सीपी बघेल ने त्वरित कार्यवाही करते शव को निकालकर पीएम करने का निर्देश जारी किया ।
उल्लेखनीय है कि खड़गांव थाना क्षेत्र के गांव पूसेवाड़ा में एक आदिवासी छात्रा की 16 सितंबर को संदिग्ध मौत हो गई। बिना पुलिस को सूचना दिए ग्रामीणों ने गांव में बैठक आयोजित कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। छात्रा के इस संदिग्ध मौत से कई तरह के सवाल सामने आए हैं।
जिसके बाद मोहला मानपुर क्षेत्र के समाजसेवी नम्रता सिंह ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग रखी आनन-फानन में लड़की की मौत के मामले में एसडीएम शव को निकालकर जांच करने का निर्देश दिया।