राजनांदगाँव: मानपुर मोहला के विधायक इंद्रशाह मंडावी ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का लिया जायजा, प्रवासी मजदूरों की हालचाल जाना…

राजनांदगांव: प्रदेश में फैले कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप लगातार तेजी से फैल रहा है जिस को ध्यान में रखते हुए मानपुर मोहला के लोकप्रिय विधायक इंदर शाह मंडावी ने प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया विधायक श्री मंडावी के साथ बी एल देहारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी, विधायक प्रतिनिधि रामेंद्र गोवार्य, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजकुमार ध्रुव ,अनुज कुमेटी एवं रोहित कौशिक के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा किया।

Advertisements

ग्राम पंचायत नीच्चेकोड़ा ग्राम हरेखा पायली एवं ग्राम कौड़ीकसा के क्वॉरेंटाइन सेंटर का गंभीरतापूर्वक निरीक्षण किया दूसरे प्रदेशों से आए हुए प्रवासी मजदूरों की रखरखाव व्यवस्था एवं खानपान रहने की स्वास्थ्य संबंधी चेकअप कर क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रहने एवं कोविड-19 महामारी के नियमों का पालन करने को कहा साथ ही जिला कलेक्टर श्री टी के वर्मा को फोन कर सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखें प्रवासी मजदूर भाइयों की खाने-पीने एवं रहने कि व्यवस्था को ध्यान केंद्रित करने को कहा गया।