राजनांदगाँव: मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मोबाइल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार…

राजनांदगांव- मेडिकल अस्पताल में दिनांक 1/8/2020 को भर्ती मरीज जो कि एक पत्रकार है उनका मोबाइल चोरी हो गया था जिसकी की सूचना बसंतपुर थाने में दर्ज करा दी गई थी ।

Advertisements

आरक्षक अमित समुन्द्रे के द्वारा सुबह ड्यूटी के दौरान वार्ड निरीक्षण के दौरान मरीज के द्वारा जानकारी दी गई अमित समुन्द्रे के द्वारा पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया जिसमें एक लड़के के द्वारा मोबाइल चोरी करते वीडियो सामने आया जिसमे आरक्षक अमित समुन्द्रे के द्वारा मोबाईल चोर की पहचान आकाश जाम्बुलकर पिता स्व. कैलाश जाम्बुलकर उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 09 शंकरपुर के रूप में की गई अमित समुन्द्रे के द्वारा आकाश जाम्बुलकर को इससे पहले भी चोरी करते पकड़ा जा चुका था ।।

अमित समुन्द्रे के द्वारा बताया गया कि यह लड़का एक आदतन चोर है इसे इस घटना के पूर्व भी पर्स चोरी के मामले में पहले पकड़ा जा चुका है इसलिए मैं इस लड़के को पहचानता हूं ।

आरक्षक अमित समुन्द्रे के द्वारा इस घटना के पूर्व भी एक महिला को मोबाइल व पैसा चोरी करते पकड़ा गया था ।।