राजनांदगाँव: सांसद संतोष पांडे आज जिले मे…

राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पाण्डे आज जिले के दौरे पर रहेगे ।सासद संतोष पांडे के निज सहायक से मिली जानकारी के अनुसार सांसद संतोष पांडे आज सुबह साठे नव बजे कर्वधा से सडक मार्ग से राजनांदगांव के सिविल लाईन स्थित सांसद कार्यालय पहुचेगे इसके पश्चात दोपहर 12 बजे मानपुर के कहगांव पहुचेगे और स्थानीय कार्यक्रम मे हिस्सा लेगे इसके बाद 12 -45 बजे मानपूर पहुचकर सचिव संघ से मुलाकात करेगे इसी तरह 2-45 बजे मोहला पहुचकर कार्यकर्ता से मुलाकात करेगे । शाम 4-30 बजे मोहला से प्रस्थान कर राजनांदगांव पहुचेगे और स्थानीय कार्यक्रम मे हिस्सा लेगे सांसद संतोष पाडे रात्रि विश्राम राजनांदगांव मे हि करेगे ।

Advertisements