राजनांदगाँव: साल्हेवारा मे नव निर्मित वन परिक्षेत्र कार्यालय का उद्घाटन सीसीएफ चीफ शालिनी रैना ने मंगलवार को फीता काटकर किया…

राजनांदगांव जिले के साल्हेवारा मे नव निर्मित वन परिक्षेत्र कार्यालय का उद्घाटन सीसीएफ चीफ शालिनी रैना ने मंगलवार को फीता काटकर किया इस मौके पर वनमंडलाधिकारी वन परिक्षेत्र खैरागढ सहित वन अधिकारी कर्मचारी बडी संख्या मे उपस्थित थे इस वन कार्यालय मे सुसज्जित मीटिंग हाल, अतिथि कक्ष, जलकल व जन्म मृत्यु लिपिकों कक्ष के साथ कम्प्यूटर कक्ष, कार्यालय में शीतल पेयजल सहित टॉयलेट आदि व्यवस्था को आधुनिक रूप दिया गया है इस कार्यालय के खुल जाने ग्रामीणो वन सम्बधी कार्य के लिए अब गंडई और खैरागढ़ का चक्कर लगाने की आवश्यकता नही पडेगी।

Advertisements


उद्घाटन के बाद नव निर्मित कार्यालय परिसर मे वृक्षा रोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण एव सवर्धन का संदेशा दिया गया इसमौके पर वनधन योजना के अन्तर्गत साल सरई बीज की खरीदी की गई । इस अवसर पर विशेष रुप से जिला पंचायत की सदस्य ममता राजेश पाल उपस्थित थी ।