राजनांदगांव:गोबर खरीदी का भुगतान समय पर करने के दिए निर्देश गुणवत्तापूर्ण वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए समूहों को प्रशिक्षण दें – श्री वर्मा

राजनांदगांव 07 अगस्त 2020। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज गोधन न्याय योजना के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर इसके लगातार प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि गौठानों में गोबर की खरीदी प्रतिदिन की जा रही है और यह खरीदी लगातार चलते रहेगी। गोबर खरीदी का भुगतान हर 15 दिन में किया जाना है।

Advertisements

इसके भुगतान में किसी भी प्रकार देरी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी तैयारियां पहले ही सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गौठानों में गोबर खरीदने के बाद इसके रखरखाव सही तरीके से होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गोबर खरीदी के साथ-साथ वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की प्रक्रिया लगातार चलना चाहिए।

उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट बनाने वाले गौठान समिति और स्वसहायता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण उच्च गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने गौठानों की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गोबर खरीदने के बाद उसे सुरक्षित रखें। ऐसे जगहों पर रखी जाएं जहां पशुओं का आना कम हो। उन्होंने गौठान में चरवाहे और पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तनुजा सलाम, उप संचालक कृषि श्री जीएस धु्रर्वे, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बीएस राजपूत, सीईओ जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री सुनील वर्मा, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. राजीव देवरस, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री दिलीप कुर्रे, एनआरएलएम सहायक परियोजना अधिकारी श्री प्रदीप सहारे, एपीओ मनरेगा श्री फैज मेमन उपस्थित थे।