राजनांदगांव:नाबालिग से कुकर्म के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

राजनांदगांव। नाबालिग को विवाह का प्रलोभन देकर उसका अपरण करने एवं दैहिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लालबाग पुलिस को गिरफ्तारी में सफलता मिली है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एसपी ग्रामीण जीएन बघेल, सुरेशा चौबे के मार्गदर्शन एवं सीएसपी एमएस चंद्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी लालबाग प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मयंक रणसिंह के साथ एक विशेष टीम तत्काल अपहृता की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी करने गठित की गई थी।

Advertisements


0 बहला कर किया अपहरण


पुलिस ने बताया कि लालबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जिसकी तलाश के दौरान पता चला कि आरोपी मुकेश साहू द्वारा उनकी नाबालिग लड़की को उनके संरक्षण से बिना अनुमति बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में धारा 363, 366 भादंवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।

0 आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई


पुलिस ने बताया कि उक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 20 मई को ठेलकाडीह बस स्टैंड से आरोपी मुकेश साहू के पास से अपहृता को बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया बहला कर शादी का प्रलोभन देकर उक्त नाबालिग को ले गया था। पुलिस के अनुसार दुष्कर्म करना पाए जाने पर मामले में धारा 376 भादंवि एवं 46 पाक्सो एक्ट जोड़कर आरोपी मुकेश साहू 19 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।