राजनांदगांव:स्टेशन पारा युवक द्वारा, टायपिंग कंपनी में काम दिलाने के नाम पर ठगी

राजनांदगांव। टायपिंग कंपनी में काम दिलाने के नाम पर ठगी करने का एक मामला सामने आया है। जिसमें प्रार्थी देवेश पिता ललित वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी बरबसपुर थाना घुमका ने रिपोर्ट कराई है।

Advertisements

उनके और अन्य 8 साथियों का आरोपी आकाश यादव पिता लल्लू यादव निवासी स्टेशन पारा द्वारा टाइपिंग कंपनी में काम दिलाने के ना पर सिक्योरिटी अमाउंट ले लिया गया जिसके बदले में टाइपिंग करने वाले को 9000 तथा नान टाइपिंग स्टाॅफ को 6000 वेतन देने का आश्वासन दिया गया था। प्रत्येक को पांच कैंडिडेट जोड़ने का निर्देश देकर चैनल बनाकर और कैंडिडेट जोड़ने कहा गया था। इसके बाद लगभग 9 प्राथियों से उनके अन्य कैंडिडेट का सिक्योरिटी मनी जमा करने के बाद वेतन देना बंद कर दिया और फरार हो गया है। आरोपी आकाश यादव चिखली में एक सुसाइड नोट छोड़कर गुम हो गया जिसमें गुम इंसान का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। आरोपी आकाश यादव के साथी शाहरुख पिता शहनवाज खान उम्र 27 वर्ष गौरी नगर राजनांदगांव के अकाउंट में एनईएफटी के माध्यम से प्रार्थी लोगों ने राशि जमा की थी। सहयोगी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले क मुख्य आरोपी आकाश यादव फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।