राजनांदगांव: अंजोरा धान उपार्जन केन्द्र मे एक किसान व्दारा धान बेचने मे किये फर्जीवाडा की जांच की मांग को लेकर क्षेत्र के किसानो ने किया सांकेतिक चक्का जाम….

राजनांदगांव- जिले मे अंजोरा धान उपार्जन केन्द्र मे एक किसान व्दारा धान बेचने मे किये फर्जीवाडा की जांच की मांग को लेकर क्षेत्र के किसानो ने सांकेतिक चक्का जाम किया और जांच की मांग की है मांग पूरी न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है ।

Advertisements

राजनांदगांव जिले के अंजोरा धान उपार्जन केन्द्र मे एक भाजपा नेता सुदर्शन मानिकपूरी के व्दारा गलत ढंग से धान बेचने का आरोप क्राग्रेस नेता भागवत साहू ने लगाया है काग्रेस नेता के नेतृत्व मे किसानो ने सांकेतिक चक्का जाम किया है । और भाजपा नेता के शिकायत होने बाद भी जांच न होने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है ।काग्रेस नेता भागवत साहू ने भाजपा नेता सुदर्शन मानिक पूरी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा नेता का रिन पुस्तिका बैक मे बंधक है और न हि अपने जमीन पर कृषि सम्बंधी उपज ली है ऐसे मे भाजपा नेता सुदर्शन मानिक पूरी ने अंजोरा धान उपार्जन केन्द्र मे धान बेचा है इसी तरह बैक से कृषि सम्बंधी खाद बीज के रिन लिया है जो कि शासन की योजनाओ का गलत ढंग से फायदा उठाया है जिसकी शिकायत उन्होने सम्बंधितो से की है लेकिन शिकायत होने के बाद भी जांच कार्यवाही न होने से क्षुब्ध किसानो ने आन्दोलन की राह अपनाई है और मांग पूरी न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है ।

चक्का जाम करने की सूचना पर मौके पर प्रशासनिक आमला पहुचा और किसानो को समझाईस दी है ।लेकिन किसान जांच की मांग पर अडे हुए थे इस पर तहसीलदार ने अंजोरा धान खरीदी केन्द्र पहुचकर मौका मुआयना किया है और समिती प्रबंधक सहित कृषको से भाजपा नेता व्दारा धान बेचने की पतासाजी की है और पंचनामा तैयार किया है ।इधर किसानो ने प्रशासन को जांच के लिए सात दिन का समय दिया है ।जांच उपरांत कार्यवाही न होने से किसानो ने उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है ।