राजनांदगांव : अखबार हांकरो की पीड़ा को समझते हुए आलोक श्रोती ने मानवता का दिया परिचय….

  • राजनांदगांव । कोरोनावायरस संक्रामक के डर से घर से निकलना अपनी जान को गवाने के समान लोग समझ रहे हैं, ऐसे विषम परिस्थितियों में अखबार हाकरो ने अपनी रोजी रोटी के लिए व अपने काम को अति आवश्यक सेवाएं मानते हुए सुबह 05 बजे से लोगों के घर में अखबार वितरण का काम कर रहे हैं, जो लोगों को सुबह से ही शहर के साथ राज्य और देश में क्या हो रहा है, शासन प्रशासन क्या कर रहे हैं, कोरोना वायरस संक्रामक जैसे विषम परिस्थितियों में इनके अलावा देश और दुनिया की जानकारी भी लोग घर बैठे पढ़ रहे हैं,
  • लेकिन शासन-प्रशासन आज तक अखबार हाकरों को किसी प्रकार से कोई सहयोग नहीं करने से अखबार हाकरों में एक मायूसी छाई हुई है, इसके अलावा शहर में भी अनेकों जनप्रतिनिधि समाजसेवी संस्थाएं हैं, जो विषम परिस्थिति युवाओं में गरीब तबकों जरूरतमंदों को आर्थिक व खाद्यान्न अति आवश्यक वस्तुएं से सहयोग किए जा सकते हैं, लेकिन शहर में भी समाजसेवी जनप्रतिनिधियों संस्थाओं आज तक अखबार हांकरो को किसी प्रकार से कोई सहयोग नहीं किया है,
  • किंतु शहर के समाजसेवी जो भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री आलोक श्रोती ने पीड़ा दुख दर्द परेशानी को समझते हुए जरूरत खाद्यान्न सूखा राशन कीट उपलब्ध किए हैं, उनके द्वारा 150 हाकरो को राशन किट प्रदान करने का ऐलान किया गया था, जिसमें पहले एक किस्त में 50 हाकरों को स्वयं अपने हाथों से हनुमान मंदिर प्रांगण में राम जयंती के पावन अवसर पर बांटा गया इसी प्रकार दूसरे किस्त में भी उनके द्वारा 50 पैकेट सुखा राशन किट दिया गया, दो किस्तों में अखबार हांकरो को 100 पैकेट सुखा राशन दिया जा चुका है, और आगे 50 पैकेट और दिया जाएगा ऐसे मिलाकर कुल 150 हाकरों को सुखासन पैकेट वितरण किया जाएगा, जो कि श्रोती ने मानवता का परिचय दिया है, इसी प्रकार योग वेदांत सेवा समिति के माध्यम से संजय कुमार साहू के द्वारा अखबार हाकरों को काढा, एनमुटिपावर टेबलेट, सेनीटाइजर व मास्क दिया गया है।