राजनांदगांव 13 अप्रैल 2021। विश्वव्यापी महामारी कोरोना से लडऩे एवं उसे समाप्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में अग्रहरि वैश्य ट्रस्ट राजनांदगांव पुन: अपना योगदान देने जा रहा है।
ट्रस्ट द्वारा फव्वारा चौक स्थित अग्रहरि भवन कोरोना मरीजों के अस्थायी निवास के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किया जा रहा है। इसके पहले भी ट्रस्ट द्वारा कोरोना से बचाव के अभियान में सहयोग करते हुए 51000 रूपए की राशि का चेक कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा को सौंपा गया था।
कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि अग्रहरि वैश्य ट्रस्ट द्वारा कोरोना योद्धाओं के लिए की जा रही यह सेवा महत्वपूर्ण है। सबके सहयोग एवं सहभागिता से कोरोना को हराने में हम सब जरूर सफल होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी से इस लड़ाई में अग्रहरि वैश्य ट्रस्ट द्वारा उठाया गया यह कदम प्रशंसनीय है।
अग्रहरि वैश्य ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री श्यामचरण अग्रहरि एवं सचिव श्री प्रदीप अग्रहरि ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सचिन अग्रहरि को जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य के लिए कल भवन प्रदान कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरूद्ध इस अभियान में पूरा समाज जिला प्रशासन के साथ है। अग्रहरि वैश्य समाज राजनांदगांव के अध्यक्ष मनोज अग्रहरि ने कहा कि कोविड-19 की इस लड़ाई में एकजुट होकर कार्य करना है।