राजनांदगांव : अन्य प्रदेश से आये व्यक्तियो से 14 दिन तक होम कोरेनटाईन में रहने आयुक्त की अपील…

राजनांदगांव 15 अप्रैल। कोरोना वायरस संक्रमण लाक डाउन की स्थिति में अन्य प्रदेश से रेल मार्ग, वायु मार्ग,सडक मार्ग से आने वाले व्यक्ति को 14 दिनों के लिये होम आईसोलेशन में रहने एवं कोरोना लक्षण पाये जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक को दूरभाष में सुचना देने आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने अपील की है।

Advertisements

निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने ने बताया कि लाक डाउन की स्थिति मंे अन्य प्रदेश से आने वाले व्यक्ति की कोरोना स्थिति के बारे मेें जानकारी नहीं मिल पा रही है। जिससे कोरोना वायरस संक्रमण पॉजिटीव आने के साथ साथ अन्य लोगों में भी फैलने का खतरा बढ़ा रहता है।

उक्त बातो को ध्यान में रखकर अन्य प्रान्तों से आने वाले व्यक्तियों से अपील की जाती है कि वे स्वयं होम आईसोलेशन में रहे एवं उनके परिवार के सदस्य भी बाहर आना जाना न करे तथा कोरोना लक्षण पाये जाने पर नजदीकी कोविड सेन्टर में जाकर जॉच एवं ईलाज कराये।

इसके अलावा अपने आगमन के संबंध में विस्तृत विवरण जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से व नगर निगम के अधीक्षक मोबाईल नं. 99074 20717 से सम्पर्क कर देगें। अपालन की स्थिति में भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के तहत संबंधित के विरूद्ध प्राथमिक सूचना निकटतम थाने में दर्ज करायी जायेगी और उनके विरूद्ध आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जायेगी।