राजनांदगांव- 25 नवम्बर 2020। अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने आज खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम गातापार, बढ़ईटोला, अमलीपारा, पांडादाह एवं इटार के धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी से संबंधित निर्देशों का पालन करने और बुनियादी सुविधाओं को ठीक करने के निर्देश दिए।
Advertisements
उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में बारदाने की उपलब्धता, डे्रनेज व्यवस्था, किसानों के लिए पेयजल, कांटा-बांट की उपलब्धता तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम खैरागढ़ श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, नायब तहसीलदार श्री लीलाधर कंवर, सहायक खाद्य अधिकारी श्री वाहने, समिति प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।