राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के दिये दिशा निर्देश एवं सीएसपी गौरव राय व निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्ग दर्शन में अवैध शराब रूप से शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबीर सूचना से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति मो0सा0 पल्सर काले रंग का बिना नंबर वालें से स्कूल बैग में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिये रखकर खैरागढ की ओर जा रहा है कि मुखबीर सूचना पर से आकाश पेट्रेल पम्प के पास नाकेबंदी कर राजनांदगांव से खैरागढ की ओर आ रहे मो0सा0 पल्सर काला रंग को रोककर कर वाहन चालक को नाम पता पुछने पर अपना नाम प्रवीण सिंह राजपूत निवासी सिंगारपुर बताया जो अपने पास एक स्कूल बैग रखा हुए था।
जिसे मौके पर चेक करने पर बैग में 39 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल 7020 एमएल कीमती 4680/- रूपये रखे मिला, आरोपी प्रवीण सिंह राजपूत पिता स्व0 पुरूषोत्तम सिंह राजपूत उम्र 39 साल निवासी सिंगारपुर थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव छ0ग0 द्वारा धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करने साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को दिनांक 13.04.2022 को विधिवत गिरफतार किया गया बाद माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड में लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिखली राजनांदगांव उनि शक्ति सिंह, प्र0आर0 816 कृष्ण कुमार यादव, आर0 1439 गिरजा शंकर देवांगन, आर0 1602 विरेन्द्र मण्डावी महात्वपूर्ण योगदान एवं सरहानीय भूमिका रहा है।
आरोपी :- 1. प्रवीण सिंह राजपूत पिता स्व0 पुरूषोत्तम सिंह राजपूत उम्र 39 साल निवासी सिंगारपुर थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव छ0ग0
जप्ती :- 01. 39 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल 7020 एमएल कीमती 4680/- रूपये।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.