राजनांदगांव: अस्पताल प्रबंधक को नहीं आई दया, चारभाठा के स्वास्थ्य केंद्र में तड़पती रही महिला…

डोंगरगांव विधानसभा अंतर्गत ग्राम बड़गांव चारभाठा में दोपहर 1:00 बजे प्रतिनिधि 29 अप्रैल को कोरोना टेस्ट की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचा तो देखा कि एक महिला जमीन में लेट कर तड़प रही थी । पूछने पर लैब टेक्नीशियन प्रभा देवी ने बताया कि अभी उनका कोरोना टेस्ट किया गया है ,और वह पॉजिटिव बताई गई है । साथ ही उनके बेटे नितेश कुमार मार्कंनडे को भी कोरोना पॉजिटिव आया है ।

Advertisements

डॉक्टर की अनुपस्थिति में प्रभार संभाल रहे लैब टेक्नीशियन की निष्ठुरता उस समय उजागर हो गई जब उक्त पीड़ित महिला को तत्काल ऑक्सीजन की जरूरत थी ,पर मरीज को बुलाकर पंखे के पास में बिठाने भी वाजिब नहीं समझा, स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले ईश्वर के दूसरे रूप माने जाते हैं पर मानवीय संवेदनाओं से परे ऐसा इस विभाग के लिए शोभा नहीं देता । पश्चात उसके पुत्र जो स्वयं कोरोना संक्रमित हैं , निजी वाहन करके अपनी मां को स्वयं ही पेड्री चिकित्सालय राजनांदगांव में भर्ती कराया गया ।