राजनांदगांव- जिले एवं शहर में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार फैलता जा रहे हैं आज कोरोनावायरस शहर के हृदय स्थल कहां जाने वाला मानव मंदिर चौक में पहचान हुई । आज राजनांदगांव जिले से कुल 21 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई जिसमें मानव मंदिर चौक एवं चौखड़िया पारा से 02-02, सोमनी आइटीबीपी कैंप एवं छुरिया आइटीबीपी कैंप मिलाकर 33 जवान, मोहला,देवकट्टा,भदेरा सहित जिले के अन्य इलाकों से 7 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की पहचान हुई सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल राजनंदगांव ले जाने की तैयारी जारी है।
Advertisements
