राजनांदगांव : आज से और सख्ती:18 घंटे में 11,200 वाहन गुजरे, 4315 में फास्टैग नहीं, राजनांदगांव निगम के सभापति टोल कर्मियों से भिड़े…

राजनांदगांव :- केंद्र सरकार ने सोमवार की रात से प्रत्येक टोल में फा स्टैग अनिवार्य कर दिया है। इसमें जनप्रतिनिधियों तक को छूट नहीं दी गई है। इसकी वजह से सोमवार पूरे दिन नेहरू नगर टोल प्लाजा में विवाद की स्थिति बनती रही। टोल प्लाजा के अधिकारी पहले दिन उन्हें समझाइश देते रहे। साथ ही सीजी-07 सीरीज के वाहन चालकों को 120 रुपए का रिचार्ज कराने के लिए प्रेरित करते रहे। उन्हें यह भी कहा जाता रहा कि आज आखिरी दिन आपको छूट दी जा रही है।

Advertisements

मंगलवार से आप बिना फा स्टैग के गुजरेंगे तो दोगुना टैक्स देना पड़ेगा। सोमवार को नेहरू नगर टोल नाका से रात 12 से शाम 6 बजे तक 11,200 गाड़ियां गुजरीं। इनमें से 6885 में फास्टैग लगे थे और 4315 में नहीं। इसमें कार, बस, ट्रक समेत सभी निजी और शासकीय हल्की और भारी गाड़ियां शामिल हैं।

लोगों को पहले दिन नए नियमों की जानकारी दी गई। दिनभर में 10 लोगों ने टोल प्लाजा में ही 120 रुपए का रिचार्ज कराया और 65 लोगों ने फास्टैग लगाए। इसी तरह की स्थिति कुम्हारी टोल प्लाजा में भी रही। यहां करीब 255 लोगों से पेनल्टी ली गई। यहां से भी करीब दस हजार गाड़ियां गुजरीं। नकद लेन रात 12 बजे से बंद हो गई। इस बीच राजनांदगांव पालिका के सभापति हरिनारायण धकेता भी टोल कर्मियों से उलझते नजर आए।

  • 11,200 – गाड़ियां अंजोरा बायपास टोल से 18 घंटे में गुजरी
  • 6885 – गाड़ियों में लगा था फास्टैग।
  • 4315 – गाड़ियों में नहीं लगा था फास्टैग।

उलझ पड़े नांदगांव के सभापति
दोपहर 1.58 पर राजनांदगांव नगर निगम के सभापति हरिनारायण धकेता गुजरे। टोल प्लाजा पर आते ही कहा कि मेरी गाड़ी क्यों रोकी। जनप्रतिनिधियों के लिए फ्री है। यदि ऐसा कोई नियम है तो मुझे लिखकर दें। इस दौरान टोल कर्मियों से उनकी बहस भी हुई, उन्होंने गाड़ी हटाने से ही इंकार कर दिया।

मालिक आकर लगाएगा फास्टैग
दिल्ली का ट्रक सामान लेकर राजनांदगांव की ओर से दोपहर 1.37 बजे टोल प्लाजा में आया। उसमें फास्टैग नहीं लगा था। काउंटर में बैठी युवती ने उनसे कहा कि आप फास्टैग लगा लीजिए, आसानी होगी। ड्राइवर ने मेरे पास पैसे नहीं हैं। न ही मेरी गाड़ी है। मैं नौकर आदमी हूं। मालिक आकर पैसे देगा।

फ्री पास दिखाने पर गाड़ी गुजरी
वीआईपी लेन में दोपहर 2.06 बजे महाराष्ट्र की एक गाड़ी आई। उसे केंद्र सरकार ने जियोलॉजिकल सर्वे के लिए हायर किया है। इसमें जियोलॉजी विभाग के अधिकारी बैठे थे। गाड़ी जैसे ही बैरियर पास से गुजरी, उसे रोका गया। ड्राइवर ने जारी दस्तावेज दिखाए। इसके बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया।

यह नियम भी जारी किए गए
{बीमा नहीं तो फास्टैग नहीं, इसलिए सभी गाड़ियों में फास्टैग अनिवार्य।
{थ्री व्हीलर यानी ऑटो रिक्शा में नहीं लगेगा फास्टैग, हर बार देना होगा नकद।
{24 घंटे के भीतर लौटने वाली गाड़ियों में टैक्स की स्थिति अलग रहेगी। यानी किसी गाड़ी का आने और जाने दोनों का टैक्स 85 रुपए है। टोल से जाते समय 60 रुपए कटेंगे और वापसी में 25 रुपए। इसी तरह अन्य वाहनों की स्थिति रहेगी।

चार एजेंसियां 24 घंटे देंगी टोल प्लाजा में सेवाएं, मौके पर बन सकेंगे फास्टैग
जिन गाड़ियों में अभी तक फास्टैग नहीं लगा है, वह टोल से गुजरते समय फास्टैग लगवाना चाहेंगे या फिर रिचार्ज करना चाहेंगे तो नेहरू नगर टोल प्लाजा में चार कंपनियों के कर्मचारी और अधिकारी 24 घंटे सप्ताह के सातों दिन रहेंगे। लोग उनके पास जाकर अपनी गाड़ी में फास्टैग लगवा सकेंगे। इसके लिए पे-टीयम, एयरटेल बैंक, आईडीएफसी और आईसीआईसीआई को अधिकृत किया गया है। इन्हें नोडल एजेंसी बनाया गया है।

एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड ही बिना टैक्स दिए जा सकेंगे, केंद्र से निर्देश
आदेश के अनुसार टोल नाका में शासकीय और निजी अस्पतालों के एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां फ्री रहेंगी। मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों और अफसरों की गाड़ियों में मंत्रालय से जारी फ्री पास लगाना होगा। सांसदों को दो, विधायकों और महापौर या अध्यक्षों को एक-एक गाड़ी की अनुमति होगी। अन्य लोगों को टोल टैक्स का भुगतान फास्टैग से करना होगा। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात से यह नियम सभी के लिए अनिवार्य हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा इसे लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। सूचना चस्पा की गई है।