राजनांदगांव : आदिमजाति एवं अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजनांतर्गत चयन परीक्षा 7 मार्च 2021 को, 19 फरवरी 2021 तक आवेदन आमंत्रित…

राजनांदगांव 02 फरवरी 2020। आदिमजाति एवं अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजनांतर्गत वर्ष 2021-22 में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 7 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एकलव्य आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं पात्र विद्यार्थी 19 फरवरी 2021 तक जिला एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर आवेदन पत्र अध्यनरत विद्यालय में जमा कर सकते है।

Advertisements


आदिमजाति एवं अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजनांतर्गत परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है। विद्यार्थी के पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग का स्थायी जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए। छत्तीसगढ़ में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला से कक्षा 5वीं में नियमित अध्ययनरत हो तथा कक्षा चौथी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त हो। पालक की आय समस्त स्त्रोतों से ढाई लाख रूपए से अधिक नही होना चाहिए। निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषणा पत्र होना चाहिए। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में ही अध्ययनरत विद्यार्थी इस योजनांतर्गत आवेदन कर सकते है।