राजनांदगांव 18 अगस्त 2020। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब परिवहन एवं भण्डारण करने वालों पर सतत कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी राजनांदगांव श्री नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि 18 अगस्त 2020 को अलसुबह को आबकारी विभाग राजनांदगांव द्वारा सीतागोटा कोठीटोला मार्ग में नाका लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान मारूति जेन कार क्रमांक एमएच 31 जेड 3141 में अवैध मदिरा परिवहन करते देवरी महाराष्ट्र निवासी योगेश पारधी से 11 पेटी देशी दारू फिरकी संत्री, केवल महाराष्ट्र में विक्रय के लिए वैध का लेबल लगा प्रत्येक पेटी में 48 पाव कुल 528 पाव प्रत्येक पाव में 180 एमएल कुल मात्रा 95.04 लीटर तथा कार को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 36, 59(क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है। रेड कार्रवाई दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजनांदगांव श्रीमती निरूपमा लोन्हारे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी डोंगरगांव श्री एस.के. द्विवेदी एवं आरक्षक श्री राकेश दुबे, श्री सुरेन्द्र झारिया उपस्थित थे।
राजनांदगांव: आबकारी विभाग राजनांदगांव की कार्रवाई महाराष्ट्र निर्मित मदिरा 11 पेटी एवं मारूति जेन जप्त…
Advertisements