राजनांदगांव: आबकारी विभाग द्वारा महाराष्ट्र निर्मित 47.7 लीटर मदिरा जप्त…

राजनांदगांव- 24 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार राजनांदगांव जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री नवीन प्रताप सिंह तोमर के बताया कि 24 अक्टूबर 2020 को आबकारी विभाग द्वारा घोरदा से रीवागहन मार्ग में नाका लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक सीजी 07 के 9165 में अवैध मदिरा परिवहन करते पकड़ा गया। मौके पर डोंगरगढ़ निवासी सुनील बोरकर एवं अनमोल सांगोड़े से 96 पाव देशी दारू सोनी सौंप केवल महाराष्ट्र में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा प्रत्येक पाव में 180 उस कुल मात्रा 17.28 लीटर जप्त किया गया।

Advertisements

इसी तरह 23 अक्टूबर को ग्राम जैतगुंडरा थाना जोब में जयतुरा गोंड़ से 265 पाव देशी दारू फिरकी संत्री केवल महाराष्ट्र में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा प्रत्येक पाव में 180 एमएल कुल मात्रा 47.7 बल्क लीटर जप्त कर किया गया। दोनों प्रकरणों में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है।

रेड कार्रवाई में सहायक आबकारी अधिकारी राजनांदगांव श्रीमती निरूपमा लोन्हारे एवं सहायक जि़ला आबकारी अधिकारी डोंगरगढ़ श्री एसके द्विवेदी, उपनिरीक्षक श्रीमती सविता वर्मा, श्री यीवरेश कुमार, श्री जितेंद्र उईके, गीता साहू, जितेश्वरी, नीलम गंधर्व तथा आरक्षक में श्री ओमप्रकाश सिन्हा, श्री राकेश दुबे एवं श्री कमल मेश्राम शामिल थे।