लचर सफाई व्यवस्था पर प्रभारी को दिये नोटिस
राजनांदगांव 18 फरवरी। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने प्रातः सफाई व्यवस्था निरीक्षण की कडी में ग्रामीण वार्ड के वार्ड नं. 1 व 2 में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर लचर सफाई व्यवस्था पर नराजगी व्यक्त करते हुये जोन प्रभारी एवं वार्ड प्रभारी को नोटिस जारी कर सफाई में सुधार के निर्देश दिये एवं फ्लाई ओव्हर के नीचे निरीक्षण के दौरान मटका व्यवसाईयों को मार्किंग कर अस्थाई स्थान आबंटित करने तथा पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी साफ सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान वार्ड नं. 01 में कोलकी पारा, तालाब पार सहित वार्ड के गली मोहल्लों में निरीक्षण कर प्रतिदिन साफ सफाई करने कचरा उठाने, तालाब पार के कटीली झाडिया काटने के निर्देश दिये। उन्होंने अमृत मिशन योजनांतर्गत बने उद्यान तथा मुक्तिधाम का भी निरीक्षण किया और दोनो स्थानों पर समुचित साफ सफाई व रख रखाव हेतु निर्देशित किये। इसी प्रकार वार्ड नं. 02 में मुख्य मार्ग एवं गलियों का निरीक्षण कर सफाई में सुधार के निर्देश दिये तथा आंगनबाडी के पास व तालाब पार में गंदगी पाये जाने पर जोन प्रभारी श्री भूषण मेश्राम और वार्ड प्रभारी श्री मनोज शर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश देने के साथ साथ सफाई व्यवस्था में सुधार करने प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव को निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि शहर सहित ग्रामीण वार्डो में सुचारू सफाई व्यवस्था हो, आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुये नागरिकों से भी फीडबैक लेवे।
निरीक्षण की कडी में आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी फ्लाई ओव्हर के नीचे सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये तथा फ्लाई ओव्हर के खम्बों में लगे विज्ञापन पोस्टर के लिये संबंधित को नोटिस जारी करने निर्देशित किये। उन्होंने दाई दीदी योजना के क्रियान्वयन के लिये प्रक्रिया करने के भी निर्देश दिये। इसके अलावा महावीर चौक से जयस्तम्भ चौक तक व्यवसाय करने वाले मटका व्यवसायियोें को मार्किंग कर अस्थाई रूप से स्थान आबंटित करे, ताकि वे व्यवस्थित रूप से अपना व्यवसाय कर सके और उक्त क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था हो सके।
उन्होंने कहा कि फ्लाई ओव्हर के नीचे अवैध रूप से किये जा रहे पार्किंग करने वालों को समझाईस देवे एवं वहा व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था करे। निरीक्षण के दौरान वार्ड नं. 01 के पार्षद व शिक्षा विभाग के प्रभारी सदस्य श्री राजा तिवारी, वार्ड नं. 02 के पार्षद श्री अजय छेदैया के अलावा प्र.कार्यपालन अभियंता (संविदा) श्री जयनारायण श्रीवास्तव,सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल, समाज कल्याण अधिकारी व प्र. राजस्व अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर, उप अभियंता श्री दीपक माहला, स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।