
विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी के लिये किये निर्देशित
राजनांदगांव 19 दिसम्बर। निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज अपने कक्ष में तकनीकि अधिकारियों की बैठक लेकर सभी अधिकारियों से शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की एवं योजना के कार्यो के प्रगति की जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि आगामी माह में विकसित भारत संकल्प यात्रा निगम सीमाक्षेत्र में आना है, इसके लिये आवश्यक तैयारी करने निर्देशित किये।
बैठक में आयुक्त श्री गुप्ता ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की वार्डवार जानकारी लेकर समस्त निर्माण कार्य की जानकारी अपडेट रखने के निर्देश दिये।
उन्होेंने विधायक निधि, सांसद निधि, महापौर पार्षद निधि के अलावा अन्य योजना के कार्यो की प्रगति की जानकारी लेकर समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। सभी स्वीकृत कार्य सभी ठेकेदारों से जल्द प्रारंभ करावे, जो ठेकेदार लंबे समय से कार्य नहीं कर रहे है या कार्य प्रारंभ नहीं किये है, उन्हें नोटिस जारी करे। उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यो की निविदा जारी हो चुकी है, उन निर्माण कार्यो को प्रारंभ करावे तथा जारी कार्य समय सीमा में पूर्ण करावे।
विधायक सांसद निधि के स्वीकृत कार्यो की कार्यादेश जारी कर कार्य प्रांरभ करावे। उन्होंने सभी उप अभियंताओं से कहा कि अपने अपने प्रभारित वार्डो के विकास कार्यो की सतत मानिटरिंग करे, कार्य की प्रगति तथा अन्य समस्या के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करावे। कार्य मंे कोताही बरतने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करे। उन्होंने सभी तकनीकि अधिकारियों से कहा कि सभी अपने अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करें और निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की शिकायत न हो इसका विशेष ध्यान रखेगे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में कहा कि भारत सरकार द्वारा शासन की प्रमुख योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देने विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गयी है, उक्त यात्रा आगामी माह में निगम सीमाक्षेत्र में प्रस्तावित है। जिसकी तैयारी करे एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे। व्यवस्था के तहत संकल्प यात्रा के दौरान योजना के संबंधी स्टाल एवं प्रचार प्रसार के अलावा अन्य व्यवस्था की तैयारी करने निर्देशित किये।
बैठक में प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र. सहायक श्री दिलीप मरकाम व सुश्री पिंकी खाती, उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू, श्रीमती ज्योति साहू,श्रीमती गरिमा वर्मा, श्री दीपक महला, श्री अशोक देवंागन, श्री अनुप पाण्डे, श्री तिलकराज ध्रुव, श्री अनिमेष चंद्राकर, सुश्री आयुषी सिंह, श्री डागेश्वर कर्ष उपस्थित थे।