राजनांदगांव : आयुक्त ने लिया शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा…

सडक में मलमा रखने पर संबंधित पर करे कार्यवाही

Advertisements

नागरिकों को स्वच्छता से जोडे, सफाई पर ले फिड बैक

राजनांदगांव 9 मार्च। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी प्रतिदिन वार्डो में जाकर साफ सफाई सहित निर्माण कार्यो का जायजा ले रहे है। इसी कडी में आज शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर सफाई मंे गुणात्मक सुधार के निर्देश देते हुये कहा कि नागरिकों को स्वच्छता से जोडे एवं सफाई पर फिड बैक ले तभी हम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी सफाई निरीक्षण के दौरान कहा कि सफाई व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। इसके लिये सब को कमरकस कर कार्य करना है, साफ सफाई निर्धारित समय तक वार्डो में किया जाये, वार्ड प्रभारी सफाई दरोगा एवं स्वच्छता निरीक्षक प्रतिदिन अपने अपने प्रभारित वार्ड में निरीक्षण करे तथा अनुपस्थित कर्मचारी व कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही करे।

उन्होंने गलियों व सडकों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर प्रतिदिन साफ सफाई कर कचरा उठाने के निर्देश दिये तथा कहा कि प्रतिदिन नागरिकों से सफाई के संबंध में चर्चा कर फिड बैक ले, उनकी शिकायतो का निराकरण करे, तभी हम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है।


निरीक्षण के दौरान आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि भवन निर्माण करने वालोें को मलमा सडक में न रखने समझाईस देवें तथा निर्माणाधीन भवन या आवास में ग्रीन नेट लगाकर कार्य करने समझाईस देवंे। अपालन पर संबंधित पर जुर्माना लगावे। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित करावे, इसके लिये चौक चौराहो में बोर्ड लगावे तथा जुर्माना करे। तालाबों के आस पास व उद्यानों में विशेष साफ सफाई रखा जावे ताकि स्वच्छ वातावरण निर्मित हो सके।

तालाबों मेें कचरा फैकना व विसर्जन करना प्रतिबंधित करावे। कचरा फैकते पाये जाने पर जुर्माना लगावे। उन्होंने कहा कि नालों में जाली लगावे। ताकि कचरा रूक जाये और उसे असानी से निकाला जावे। सार्वजनिक शौचालयों में साफ सफाई के अलावा दरवाजा मरम्मत, पानी व लाईट की व्यवस्था करना सुनिश्चित करे। शहर में सार्वजनिक स्थानों एवं खम्बो व फ्लाई ओव्हर के नीचे बेनर पोस्टर लगाना प्रतिबंधित करे, लगाने वालों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही करे।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि स्वास्थ्य अमला के अलावा उप अभियंता भी अपने अपने प्रभारित वार्ड में साफ सफाई की मानिटरींग करें एवं सफाई के आभाव पर स्वास्थ्य अधिकारी को सूचित करे। नागरिकों को भी सफाई से जोडे सभी एक जूट होकर कार्य करे। तभी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है।