राजनांदगांव : आरोपियो के कब्जे से 153 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त…

अवैध शराब पर डोंगरगांव पुलिस की कार्यवाही ।

Advertisements

जप्त शराब मात्रा 27.540 बल्क लीटर कीमती 12,240 /- रूपये ।

राजनांदगांव – श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले के मार्गदर्शन पर उप पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा जी के पर्यवेक्षण में डोंगरगांव थाना क्षेत्र में अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही है।

डोंगरगांव पुलिस के द्वारा दिनांक 14/06/2023 को मुखबिर सूचना व महिला समूह के सहयोग से आरोपी डिकेश्वर साहू पिता स्व. घनश्याम दास साहू उम्र 31 साल निवासी ग्राम कुमारदा के कब्जे से 153 पौवा देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 27.540 बल्क लीटर कुल कीमती रकम 12,240/रुपये से जप्त किया गया आरोपियों द्वारा अवैध रूप से शराब रखे पाए जाने पर आरोपी के विरूध्द थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 149/23, धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया मामला अजमानतीय होने पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।