राजनांदगांव। इंग्लिश मीडियम म्युनिस्पल स्कूल में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए पालकों में होड़ मची है। म्युनिसिपल स्कूल में प्रवेश फार्म लेने सोमवार सुबह से शाम तक पालकों की लंबी लाइन लगी रही। पहले ही दिन शाम तक 190 प्रवेश फार्म का वितरण किया गया।

महापौर हेमा देशमुख के प्रयासों के बाद मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की सरकार ने म्युनिसिपल स्कूल को इंग्लिश मीडियम का दर्जा दिया गया है। कुछ माह पहले मुख्यमंत्री के निर्देश पर कुद माह पहले स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. आलोक शुक्ला शहर के स्कूलों का जाएजा लेने पहुंचे थे। जिसमें म्युनिस्पल स्कूल को इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए उपयुक्त पाया गया था। मेयर हेमा देशमुख ने भी इस इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए व्यक्तिगत रुचि लेते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शानदार पहल की थी।
गरीब बच्चों को मिलेगा लाभ
सोमवार से प्रवेश फार्म का वितरण शुरू किया गया है जो 19 जून तक चलेगी। यहां प्राचार्य के साथ शिक्षकों एवं अन्य स्टॉफ की नियुक्ति प्रक्रिया के अलावा अन्य तैयारियां जारी है। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की मंशा अनुरुप अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मध्यम एवं गरीब परिवार के बच्चों को कक्षा पहली से बारहवी तक निःशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था है। इस स्कूल की हर कक्षा में 40-40 बच्चों क प्रवेश दिया जाएगा। फिलहाल पहली से ग्यारहवीं तक प्रवेश देने फार्म वितरण किया गया। वहीं कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए गाईड लाइन एवं दिशा-निर्देश नहीं होने की जानकारी मिली है।
लाटरी से होगा फैसला
खबर है कि आवेदन ज्यादा होने की स्थिति में लाटरी सिस्टम से प्रवेश दिया जाएगा। सोमवार को अंग्रेजी माध्यम की प्राचार्य आशा मेमन एवं शिक्षकों में राजेन्द्र यादव सहित अन्य शिक्षकगण फार्म वितरण की प्रक्रिया में जुटे रहे। इस स्कूल के खुलने से अब पालकों को प्राईवेट स्कूलों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी।