राजनांदगांव: ईद मिलादुन्नबी के अवसर को लेकर राजनांदगांव में मुस्लिम समाज के द्वारा शहर के मस्जिदों को आकर्षक लाईटिंग से सजाया गया, वहीं चैक चैराहों में खूबसूरत साज सज्जा की गई है…

राजनांदगांव- दुनियां में अमन और शांति का पैगाम देने वाले पैगम्बर हज़रत मोहम्मद के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के अवसर को लेकर राजनांदगांव में मुस्लिम समाज के द्वारा शहर के मस्जिदों को आकर्षक लाईटिंग से सजाया गया है। वहीं चैक चैराहों में खूबसूरत साज सज्जा की गई है।

ईस्लाम धर्म के पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्लाहों अलैह वसल्लम की आमद यानि उनके पैदाईश के दिन को मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईदमिलादुन्नबी के रूप में मना जाता है। इस वर्ष ईद मिलादुन्नबी 30 नवम्बर को मनाया जाएगा। जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के द्वारा शहर की विभिन्न मस्जिदों और शहर के सड़कों व चैक चैराहों में आकर्षक लाईटिंग के जरिये साज सज्जा की गई है।

Advertisements

कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए इस वर्ष मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईदमिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर मोटर सायकल रैली का आयोजन नहीं कर कार रैली निकाली जाएगी। इस रैली का आकर्षण भी कार की साज-सज्जा होगी। रैली के लिए मुस्लिम समुदाय के द्वारा विभिन्न कारों को काफी खुबसूरत तरीके सजाया गया है। गोलबाजार मस्जिद कमेटी के सचिव हाजी तनवीर अहमद का कहना है कि हर वर्ष ईदमिलादुन्नबी के मौके पर 12 दिनों का प्रोग्राम किया जाता था लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते महज दो दिनों का प्रोग्राम किया जा रहा है जिसके तहत पहले दिन कार रैली निकाली जाएगी और दूसरे दिन कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए रैली निकाली जाएगी।

ईस्लामी तारीख 12 रबिउल अव्वल को ईद मिलादुन्नबी मनाई जाती है। ईल मिलादुन्नबी के मौके पर सजावट के सामानों की दुकाने भी सजी हुई है। मुस्लिम समाज के द्वारा पैगमबर सहाब के इस जन्मदिन को काफी आकर्षक साज-सज्जा कर शानौशौकत से मनाया जाता है और आपसी भाईचारे का पौगाम दिया जाता है। इद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर की सड़कें सजवाजट की वजह से काफी खुबसूरत नज़र आ रही है।