
राजनांदगांव अपने माता-पिता से नाराज होकर घर छोड़ने वाले दो नाबालिगों को अंबागढ़ चौकी पुलिस ने पंजाब और महाराष्ट्र राज्य से लाकर परिजनों को सौंपा है । दोनों युवतियां जून और अक्टूबर माह से बिना बताए घर से चली गई थी । पुलिस ने विशेष विभागीय योजना ‘ ऑपरेशन मुस्कान ‘ के तहत उक्त दोनों नाबालिकको को दिगर प्रांत से लाकर परिवार में खुशियां लौटायी।
अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जागरण ने बताया कि 25 जून 2021 को गुमशुदा नाबालिक के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 जून से उनकी बेटी बिना किसी सूचना के घर से कहीं चली गई है इस तरह एक अन्य शिकायत 27 अक्टूबर को प्राप्त हुई जिसके अनुसार उक्त परिवार की नाबालिग बेटी 18 अक्टूबर से लापता है दोनों परिवारों ने अपने स्तर पर खोज खबर करने के बाद उक्त शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने भांदवि की धारा 363 के अंतर्गत मामला दर्ज कर बच्चों की पतासाजी के लिए इश्तिहार एवं दूरदर्शन पर प्रसारण को माध्यम बनाया । इसी आधार पर पता लगा कि एक बालिका नागपुर शहर के कलमना में कार्यरत है तथा दूसरे चीमा पंजाब में देखी गई है पुलिस ने दो अलग-अलग टीमों को महाराष्ट्र तथा पंजाब रवाना कर उक्त बच्चों को सकुशल वापस लाया और परिजनों के हवाले कर दिया। ऑपरेशन मुस्कान के तहत ढूंढे गए दोनों नाबालिगों के परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया है।