राजनांदगांव- नगर निगम सीमा क्षेत्र मे एक बार फिर कोरोना ने अपनी गति बढ़ानी शुरू कर दी है। इसे देखते हुए राजनांदगांव शहर के 51 में से 10 वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। इन वार्डो मे दस से अधिक मरीज मिल रहे थे
राजनांदगांव शहर में मध्यम हुई कोरोना की रफ्तार ने एक बार फिर गति पकड़ी है। देखते हुए नगर निगम क्षेत्र के 10 वार्डों को चिन्हित कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन वार्डों को बैरिकेड लगाकर बंद करने की कार्रवाई नगर निगम द्वारा की गई है।
कोरोना के बढ़ते मामले के चलते। राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के बसन्तपुर, कौरीनभाठा, नंदई चौक, गौरी नगर, चिखली, भरका पारा, विवेकानंद नगर, तुलसीपुर, कैलाश नगर और बजरंगपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में लगभग 127 मरीज पाए गए हैं। जिसके चलते क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। क्षेत्र में आने वाली सभी व्यवसायिक दुकाने बंद रहेगी। आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य वस्तुओं कि घर पहुंच सेवा ही की जा सकेगी । नगर निगम व्दारा इन वार्डो मे सेनेटाईजर का छिडकाव कर रही है ।